कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी खुद साल 2023 में 6 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक के बेलगावी में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया है.
Advertisement
Advertisement
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कर्नाटक आते हैं लेकिन लंदन में रहकर ‘भारत को तोड़ने’ की बात करते हैं. कांग्रेस दोबारा भारत को दुर्बल करने का काम कर रही है. पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल बन गई है. राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है. आप क्या मुगल के बच्चे हैं?
बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि असम में बांग्लादेश से लोग आकर हमारी सभ्यता और संस्कृति पर खतरा पैदा करते हैं. मुझ से सवाल पूछा गया कि आपने 600 मदरसे बंद कर दिए तो मैंने कहा मेरा इरादा सारे मदरसे बंद करने का है क्योंकि हमें मदरसे नहीं स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक में बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गर्व से कह सके कि मैं एक हिंदू हूं. हमारे देश में कई लोग हैं, जो गर्व से कहते हैं कि मैं मुसलमान हूं या ईसाई हूं. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें और देश को एक ऐसे शख्स की जरूरत है, जो गर्व से कह सके कि मैं हिंदू हूं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साधा निशाना, कहा- देशविरोधी टूलकिट का हिस्सा बन गए हैं राहुल गांधी
Advertisement