असम में हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने दो साल में विज्ञापनों पर 130.59 करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिया है. पिछली सरकार की तुलना करें तो सर्बानंद सोनोवाल की सरकार के पांच साल के अपने कार्यकाल में 125.6 करोड़ रुपये एडवर्टाइजमेंट पर खर्च किया था. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी है.
Advertisement
Advertisement
निर्दलीय विधायक ने पूछा सवाल
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की वर्तमान सरकार ने 2021-22 और 2022-23 में विज्ञापनों के लिए उनके विभाग को कुल 132 करोड़ रुपये जारी किए है. जानकारी के मुताबिक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में अब तक विभिन्न मीडिया पर 130.59 करोड़ रुपये के विज्ञापन जारी किए हैं. हजारिका ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने डीआईपीआर को 132.3 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
2016-17 से 2020-21 तक सभी सरकारी विज्ञापनों पर कुल 125.6 करोड़ रुपए खर्च हुआ था. सोनोवाल फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री हैं. मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि ये विज्ञापन अखबारों, पत्रिकाओं, टीवी चैनलों, एफएम रेडियो और अन्य मीडिया में दिए गए है. 2016 में असम में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से विज्ञापनों पर 256.19 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
मुठभेड़ की भी दी गई जानकारी
इससे पहले विधानसभा में बताया गया कि 2021 में हिमंत बिस्वा सरमा के असम के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक 66 अभियुक्तों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसके अलावा 158 की पुलिस हिरासत में मौत हो चुकी है. एआईयूडीएफ विधायक अशरफुल हुसैन के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि 10 मई 2021 से 28 फरवरी 2023 के बीच पुलिस के साथ हुई झड़पों में 35 आरोपियों की जान चली गई और 12 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस फायरिंग में 26 लोगों की जान चली गई और 146 अन्य घायल हुए हैं.
दक्षिण कोरिया-जापान के बीच बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल
Advertisement