लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है. झांसी में असद के साथ हुई मुठभेड़ में शूटर गुलाम को भी मार गिराया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यूपी सीएमओ ने बयान जारी किया और कहा कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है.
Advertisement
Advertisement
अतीक अहमद के बेटे असद के एंकाउटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं STF टीम को बधाई देता हूं. जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी. यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है.
पुलिस की ओर सामने आई प्रतिक्रिया
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर को लेकर कहा कि यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया. इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले.
वहीं घटना को लेकर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई. इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई है. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं.
अमित शाह से मिलने के बाद बोले मांझी, NDA में जाने का सवाल ही नहीं उठता, नीतीश हैं PM मटेरियल
Advertisement