- मणिपुर में कुछ बड़े की तैयारी? असम राइफल्स के 200 जवानों को एयरलिफ्ट कर किया गया तैनात
- अब राजनीति में कूदेंगी कंगना रनौत, लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया संकेत, कही ये बड़ी बात
- फिलिस्तीन मुद्दे का समाधान जरूरी लेकिन आतंकवाद अस्वीकार्य, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
- राजस्थान में फिर ED की कार्रवाई, जल जीवन मिशन घोटाले में IAS गिरफ्तार, 25 ठिकानों पर छापेमारी
- जब कांग्रेस प्रत्याशी सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने पहुंचे
- ‘कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा’: कांकेर में विजय संकल्प महारैली में बोले पीएम मोदी
- राशन कार्ड अनाज दुकानदारों की हड़ताल खत्म कराने की गुजरात सरकार की एक और कोशिश
- हिम्मतनगर: बस चलाते वक्त हार्ट अटैक का शिकार हुआ ड्राइवर, सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान
Author: Gujarat Exclusive
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 58.80 फीसदी मतदान हुआ है. अब जो लोग वोट देने के लिए कतार में थे उनके वोटों की गिनती की जानी है, सात बजे तक अंतिम मतदान प्रतिशत अपडेट आने की संभावना है. चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चरण में 63 फीसदी वोटिंग हुई थी गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 63.31 फीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान किया गया था. पहले चरण…
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने में 2 घंटे से भी कम वक्त बचा है. इस बीच चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 50.51 फीसदी मतदान हो चुका है. दोपहर तीन बजे तक साबरकांठा में सबसे ज्यादा 57.23 फीसदी मतदान हुआ. जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 44.67 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान जारी है. अहमदाबाद 44. 67% आनंद 53.75% अरावली 54.19% बनासकांठा 55.52 % छोटा उदयपुर 54.40% दाहोद 46.17 % गांधीनगर 52.05 % खेड़ा…
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में मेहसाणा जिले के खेरालू तालुका के तीन गांवों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. खेरालू के वरेठा, डालीसना और डावोल में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. खेरालू के 3 गांवों में एक भी वोट नहीं पड़ा खेरालू तालुका के तीन गांव वरेठा, डालीसना और डावोल में चुनाव का बहिष्कार किया गया है. इन तीनों गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने रुपेन नदी को पुनर्जीवित करने और तालाब में पानी भरने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है. अभी तक इस…
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में गुरुवार, 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. जबकि दूसरे चरण की 93 सीटों पर आज मतदान जारी है. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के ढाई करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बीच चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने बड़ा दावा किया है. अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने मतदान किया. मतदान करने के बाद इसुदान गढ़वी ने बड़ा दावा करते हुए…
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 34.74 फीसदी मतदान हुआ है. दोपहर 1 बजे तक साबरकांठा में सबसे ज्यादा 39.73 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. कहां हुआ कितना मतदान (सुबह 11 बजे तक) अहमदाबाद 30. 82% आनंद 37.06 % अरावली 37.12 % बनासकांठा 37.48 % छोटा उदयपुर 38.18 % दाहोद 34.46 % गांधीनगर 36.49 % खेड़ा 36.03% मेहसाणा 35.35% महीसागर 29.72 %…
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान है. 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान जारी है. कई इलाकों में लोग बढ़चढ़कर मतदान कर रहे हैं. इतना ही नहीं मतदाता लोगों से भी मतदान करने की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में मतदान किया. घर में मतदान की सुविधा होने के बावजूद हीराबा ने 100 साल की उम्र में मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला और अपना कर्तव्य निभाया. गांधीनगर के रायसन प्राइमरी स्कूल में पीएम मोदी की मां व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने…
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. लेकिन मतदान शुरू होने से पहले ही गुजरात में सियासी उठापटक तेज हो गई थी. उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दांता सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक कांति खराड़ी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लाधू पारघी ने उन पर हमला किया. कांग्रेस विधायक के अपहरण की खबर फैलते ही वह मीडिया के सामने आए और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. कांति खराड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र…
गांधीानगर: उत्तर और मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, यानी कुल 182 सीटों में से 51 फीसदी सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. कई इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वोटरों की कतारें लगी हुई हैं. 93 सीटों में से 74 जनरल और 6 एससी और 13 एसटी सीटे हैं. कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में 5.96 लाख मतदाता हैं. दूसरे चरण की 93 सीटों में से पिछले चुनाव में…
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए गांधीनगर राजभवन से अहमदाबाद के रानिप इलाके में मौजूद निशान पब्लिक स्कूल में पहुंचकर मतदान किया. दूसरे चरण में अहमदाबाद शहर की 16 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती विधानसभा क्षेत्र के रानिप में निशान स्कूल में वोट डाला. अहमदाबाद में मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया. मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि…
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे. भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला, मतदान से पहले हार्दिक ने अपने घर पर पूजा की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान जरूर करें. बीजेपी ने जो…
Useful Links
Contact Us
E: [email protected]
Useful Links
Contact Us
E: [email protected]