बनासकांठा के दांता से विधायक कांति खराड़ी पर देर रात हमला होने की जानकारी सामने आ रही है. आरोप है कि दांता तालुका के छोटा बामोदरा के पास कांति खराड़ी की कार को रोककर कुछ लोगों ने उनका फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया. कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट किया कि कांति खराड़ी पर पहले हमला किया गया और फिर उनका अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर उन पर हमला करने के लिए 30 से ज्यादा गाड़ियां लेकर आए थे.
Advertisement
Advertisement
हालांकि, जब कांति खराड़ी को इसकी सूचना मिली तो वह अपनी कार को सुरक्षित स्थान पर ले गए, लेकिन उनकी कार का पीछा किया गया जिसके बाद उनकी कार पलट गई, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई और फिर उनका अपहरण कर लिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर लिखा, ‘दांता के कांग्रेस विधायक कांति खराड़ी पर बीजेपी उम्मीदवार और उनके गुंडों ने जानलेवा हमला किया. उनकी कार में घुसकर उन्हें मारने का प्रयास किया गया; उनकी कार पलट गई. माननीय कांतिभाई खराड़ी अभी भी लापता हैं.”
कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं।
कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा।
भाजपा सुन ले – न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे। #DaroMat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 4, 2022
हालांकि जिग्नेश मेवाणी और राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना की जानकारी चुनाव आयोग और गुजरात पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं. कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा. भाजपा सुन ले – न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे.”
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी, PM मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में डाला वोट
Advertisement