बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है. आयकर विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली स्थित मीडिया संस्थान के कार्यालय में मंगलवार को अधिकारियों ने छापेमारी की. हाल के दिनों में, बीबीसी गुजरात दंगों पर पीएम मोदी को लेकर डॉक्यूमेंट्री प्रसारित कर सुर्खियों में रहा था.
Advertisement
Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने ऑफिस को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के इस छापे की जानकारी मीडिया संस्थान के लंदन कार्यालय को भी दे दी गई है. इतना ही नहीं कर्मचारियों के फोन को जब्त कर लिया गया है और उनको एक कमरे में बंद कर यह कार्रवाई की जा रही है.
दूसरी ओर कांग्रेस ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री से जोड़ रही है. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि, सबसे पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन कर दिया गया. अब आईटी ने बीबीसी पर छापा मारा है. यह एक तरह का अघोषित आपातकाल है.
पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया।
अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है।
अघोषित आपातकाल
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगा दी है
केंद्र सरकार ने 21 जनवरी को आपातकालीन नियम लागू करते हुए आईटी नियम 2021 की धारा 16 के तहत डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगा दी थी. 25 फरवरी, 2021 को अधिसूचित नियम, आपात स्थिति के मामले में सूचना को अवरुद्ध करने और किसी भी सामग्री को तत्काल हटाने की अनुमति देता है. इस रोक के बावजूद भी कुछ विश्वविद्यालयों में इसकी स्क्रीनिंग की गई थी जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया था.
अमूल डेयरी में लहराया भगवा, विपुल पटेल चेयरमैन, कांति सोढा परमार बने वाइस चेयरमैन
Advertisement