नई दिल्ली: गुजरात दंगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के मुख्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस अघोषित अपातकाल करार दिया है. वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि आयकर विभाग बीबीसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
BBC पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि BBC की विश्वसनीयता देश और दुनिया में असाधारण है. देशवासियों को कारण बताना चाहिए कि आपने BBC जैसी संस्था को निशाना क्यों बनाया है? लोगों को भरोसे में लेना चाहिए नहीं तो मेरा मानना है कि दुनिया में सरकार और देश की बदनामी होगी.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व में पहली बार BBC के 100 साल के इतिहास में उनपर इस तरह की कोई छापेमारी हुई है. उनकी गलती क्या थी, उन्होंने गुजरात के दंगों की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसमें सभी का पक्ष रखा गया था.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि ये नहीं होना चाहिए था. लोग अभी यही सोचेंगे की ये BBC की आई 2 डॉक्यूमेंट्री का असर है. डॉक्यूमेंट्री से पहले ऐसा होता तो समझते कि इनकी(BBC) कोई गलती है.
निकट भविष्य में भारत एविएशन सेक्टर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनने जा रहा है: PM मोदी
Advertisement