पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद से लेकर बवाल जारी है. इस बीच हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल देर रात पथराव की घटना सामने आई थी. जिसके चलते कुछ समय के लिए प्रभावित इलाकों पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था जिसे बाद में शुरू कर दी गईं. किसी भी हालात से निपटने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
पूर्वी रेलवे सीपीआरओ कौशिक मित्रा के मुताबिक रिशरा में हुए पथराव के कारण रात 10.06 बजे से हावड़ा-बंडेल सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी. स्थिति में सुधार होने पर सेवा देर रात 01.07 बजे फिर से शुरू की गई, हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-बर्दवान सेक्शन में ट्रेन सेवा अब सामान्य है.
हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल पथराव की घटना सामने आई थी. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. वहीं पुलिस ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है. डीसपी उज्जवल दास के मुताबिक अभी स्थिति सामान्य है और RFP, GRP मिलकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं. जिन लोगों ने यह घटना की उसकी जांच की जा रही है और मामले जल्द गिरफ़्तारी करेंगे. आगे कोई घटना न हो उसके लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया, जहां कल पथराव हुआ था. प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ दिनों से जो घटनाएं यहां हो रही है हम इससे अवगत हैं, यह घटनाएं बिल्कुल ही सहनीय नहीं है. पूरी घटना में सख्त से सख्त क़दम उठाए जाएंगे. हम बंगाल के लोगों के साथ हैं, हम एकजुट हैं और एकजुटता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहेंगे. हम किसी भी उपद्रवी को क़ानून को अपने हाथ में लेने नहीं देंगे. पुलिस इन लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. लोगों के पास अमन और शांति के साथ रहने का अधिकार है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें और लोकतंत्र को बनाए रखें, राज्य में शांति बहाल की जाएगी और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी.
अरुणाचल की 11 जगहों को चीन ने दिया नया नाम, भारत ने आपत्ति जताई
Advertisement