पश्चिम बंगाल के हूगली जिले में रामनवमी हिंसा को लेकर भाजपा नेता लगातार सीएम ममता पर हमलावर हैं. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि पुलिस हमारे साथ कॉर्पोरेट करने को तैयार नहीं है. हम जहां जाना चाहते हैं वहां धारा 144 लागू नहीं है. हम कह रहे हैं कि हम 3 लोग पैदल जाएंगे लेकिन फिर भी पुलिस हमें जाने नहीं दे रही. पुलिस पूरी तरह से TMC के हाथों में है. इस मामले में CP भी कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ममता बनर्जी उनकी मालिक हैं.
Advertisement
Advertisement
वहीं इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि NIA या केंद्रीय एजेंसी की जांच हो जिससे पता चल जाएगा कि कौन दोषी हैं. हम जांच के लिए हम तैयार हैं लेकिन बाकी लोग क्यों घबराह रहें इसका मतलब दाल में कुछ काला है. प.बंगाल में जो सरकार है उनके पास कानून-व्यवस्था संभालने की क्षमता नहीं है, बंगाल धीरे-धीरे रसातल में जा रहा है. उनसे खुद कुछ संभाला नहीं जा रहा तो वो दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, वे(ममता बनर्जी) धरने पर बैठी थीं और तब शोभायात्रा पर हमला हो रहा था. उसके बाद उन्होंने कहा कि आगे भी हमले हो सकते हैं और दूसरे दिन भी हमला हुआ. ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम में बोला कि अब हनुमान जयंती पर हिंसा होगी इसका मतलब है कि ममता बनर्जी पहले से ही पूरी परिकल्पना तैयार कर रही हैं. सागरदिघी उपचुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी 30% मुस्लिम वोट पाने के लिए यह सब कर रही हैं.
राहुल गांधी को मिली जमानत, सजा के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर 3 मई को सुनवाई
Advertisement