नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के कारण आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मदरसों और मस्जिदों में जाने को मजबूर हुए हैं और कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टोपी पहनना शुरू कर देंगे. भारत जोड़ो यात्रा योजना समिति के अध्यक्ष दिग्विजय ने इंदौर में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि भाजपा टीका के लिए विशेष रूप से राहुल गांधी को इसलिए चुन रही है क्योंकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने के भीतर भागवत ने मदरसों और मस्जिदों का दौरा करना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों में मोदी भी टोपी पहनना शुरू कर देंगे.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में ‘टोपी’ पहनते हैं लेकिन भारत लौटने के बाद सिर पर ‘टोपी’ नहीं पहनते हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का दो महीने में ही इतना असर हुआ कि संघ के एक बड़े नेता को कहना पड़ा कि देश की गरीब जनता और ज्यादा गरीब और अमीर लोग और ज्यादा अमीर हो रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, आप देखिए क्या होता है जब यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव श्रीनगर पहुंचती है.
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम की सक्रियता पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे वर्षों से कहते आ रहे हैं कि ये पार्टियां संघ के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए ‘भाजपा की बी. टीम के तौर पर काम कर रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दोनों पार्टियां सिर्फ दूसरे दलों का वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही हैं, ताकि बीजेपी को मदद मिल सके.
Advertisement