कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी. उसके बाद यात्रा गाजियाबाद होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है. इसके लिए यूपी के अलग-अलग इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मवी कलां में जुटना शुरू कर दिया है. बता दें कि राहुल गांधी के साथ उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत 250 मेहमानों से भी बात की जा रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रास्ते मावी कलां गांव पहुंचेंगे जहां वह रात बिताएंगे. इन तैयारियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला इकाई अध्यक्ष यूनुस चौधरी ने कहा, ‘राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं के रात्रि विश्राम के लिए मावी कलां गांव के हरि कसल फार्म में व्यवस्था की गई है.’ उन्होंने यह भी कहा है कि ठंड के मौसम को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए पंडाल में गद्दे और कंबल की व्यवस्था की गई है.
यात्रा बुधवार सुबह मवी कलां से शुरू होकर एक स्थानीय मंदिर पहुंचेगी, जिसके बाद यात्रा बड़ोट पहुंचेगी. वहीं राहुल गांधी बड़ोत के छपरौली चुंगी में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके बाद यात्रा शामली जिले में प्रवेश करेगी.
दक्षिण भारत में कन्या कुमारी से शुरू हुई यात्रा पिछले 108 दिनों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र से होते हुए 46 जिलों और नौ राज्यों से होकर गुजर चुकी है.
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, चार दिन पहले पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
Advertisement