आज लगातार दूसरे दिन भरूच जीआईडीसी में आग लगने की भयानक घटना सामने आई है. गुजरात के भरूच जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आगे की जानकारी सामने आते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया. भरूच जिलाधिकारी, एसपी सहित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली.
Advertisement
Advertisement
भरूच जीआईडीसी स्थित नर्मदा पैकेजिंग कंपनी के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए भरूच नगर पालिका, जीएनएफसी, एनटीपीसी झनोर, आरती इंडस्ट्रीज, अंकलेश्वर नोटिफाइड, पनोली इंडस्ट्रीज, दहेज सहित जिले की 20 से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाया गया, आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें दूर-दूर तक उठ रही है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
भरूच एसपी लीना पाटिल ने इस घटना को लेकर कहा कि नर्मदा प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. यहां करीब 15 फायर टेंडर मौजूद हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, PM मोदी आज शाम करेंगे हाई लेवल मीटिंग
Advertisement