भावनगर: कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि भावनगर शहर में रखे ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा नहीं है. इस आरोप के बाद जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से समझौता किए जाने की अफवाहों से गुमराह न किया जाए.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप
भावनगर की गारियाधार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्येश चावड़ा ने आरोप लगाया कि भावनगर में रखे ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका ध्यान भी खींचा. कांग्रेस के उम्मीदवार ने विद्यानगर के स्ट्रांग रूम का दौरा किया और आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम में ताला लगा है और सील ऐसी है कि चाबी से ताला आसानी से खोला जा सकता है.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बरकरार
विधानसभा आम चुनाव 2022 के तहत भावनगर जिले में एक दिसंबर को मतदान हुआ था. जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भावनगर के स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. आज अफवाहें फैलीं कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जिस स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है, वह सुरक्षित नहीं है और इसकी सील से छेड़छाड़ की जा सकती है. जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. पारेख ने इस अफवाह का खंडन किया है.
कलेक्टर द्वारा बताया गया है कि इस स्ट्रांग रूम का जिला कलेक्टर के साथ-साथ रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा समय-समय पर दौरा किया जा रहा है. स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी कॉलेज में रखी ईवीएम सुरक्षित हैं और सशस्त्र सुरक्षा बलों को 24 घंटे तैनात किया गया है और वीडियोग्राफी की जा रही है. स्ट्रांगरूम 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में है. ऐसी व्यवस्था भी है जहां निगरानी फुटेज को उम्मीदवार और उनके अधिकृत प्रतिनिधि कंट्रोल रूम में बैठकर देख सकते हैं.
मतदान से पहले हार्दिक की बढ़ी परेशानी, वीरमगाम में जगह-जगह पर लगे विरोध में पोस्टर
Advertisement