नई दिल्ली: हाल ही में अपने बयानों और तथाकथित चमत्कार दिखाने के दावों से चर्चा में रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नेताजी का नारा था, ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ अब मेरा वही नारा है, ‘तुम हमारा साथ दो, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’ उनके इस बयान के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ परिवार की हिंदू राष्ट्र विचारधारा पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि यह विचारधारा महात्मा गांधी के विचारों के खिलाफ है. उल्लेखनीय है कि नामांकित समाजवादी नेता नीतीश कुमार ने पिछले साल भाजपा से अपना लंबा गठबंधन तोड़ लिया था. जब नीतीश कुमार से हिंदू राष्ट्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खुद महात्मा गांधी भी हिंदू राष्ट्र के खिलाफ थे.
अभी कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले तौर पर भारत के हिंदू राष्ट्र की अवधारणा का समर्थन किया था.
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमें महात्मा गांधी के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनना चाहिए. इस देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं. वह एकता के हिमायती थे और इसी वजह से उनकी हत्या की गई.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 1990 के दशक में भाजपा के साथ गठबंधन किया और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. नीतीश कुमार सबसे लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीते साल नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनडीए से अलग होकर अब महा गठबंधन के साथ बिहार में सरकार चला रहे हैं.
Advertisement