बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली का आयोजन किया गया. रैली में महागठबंधन से जुड़े सभी दल के नेताओं ने हिस्सा लिया. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैली को संबोधित किया. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की जनसभा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमें देश को बचाना है, बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बचाना है, बिहार और देश को आगे बढ़ाना है, इतना ही नहीं हमें देश के अल्पसंख्यकों की रक्षा भी करनी है. अब केंद्र की मोदी सरकार के जाने का समय आ गया है.
वहीं इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ये BJP के लोग लीडर नहीं है. भाजपा में कोई लीडर नहीं है, सब डीलर हो गए हैं. इसलिए ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन हम ऐसी सांप्रदायिक शक्तियों से केवल लड़ेंगे नहीं बल्कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने का भी काम करेंगे.
बिहार के पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा ने बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया और यहां आकर बोल रहे हैं कि हमने विकास किया है. इन लोगों ने जो 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी आज तक उतनी मदद की? कहा था कि 1 लाख 25 हजार करोड़ की मदद करेंगे लेकिन 8 साल में मात्र 59 लाख मिला है.
जर्मनी के चांसलर का पीएम मोदी ने किया स्वागत, कहा- सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का लंबा इतिहास
Advertisement