तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमले की वजह से अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार सरकार ने अधिकारियों की एक टीम को तमिलनाडु भेजा है. वहीं दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी तमिलनाडु पहुंच गए हैं और राज्यपाल से मुलाकात कर घटना की जांच कराने की मांग की है. पासवान के मुताबिक बिहार के लोगों को अब भी धमकियां मिल रही है और पुलिस धमकी देने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज नहीं कर रही है.
Advertisement
Advertisement
तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात हुई और उनको ज्ञापन सौंपा हैं. मैंने उनसे आग्रह किया कि वे इस विषय में हस्तक्षेप करें और सही जानकारी को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे यहां रह रहे बिहार के लोगों में सुरक्षा का भाव पहुंचे. उन्होंने हमारी बातें सुनी और हमें आश्वासन दिया कि वह इस पर सही जानकारी लेकर केंद्र सरकार को भेजेंगे. मेरी मुख्मयंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन मैं इसका मुद्दा नहीं बनाना चाहता. यहां लोगों में डर है और राज्य सरकार सुनिश्चित करे कि वह डर लोगों से जाए.
चेन्नई में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा कि जब मैं चेन्नई में हमारे राज्य के प्रतिनिधियों से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें धमकियां मिलती हैं और उनकी एफआईआर दर्ज़ नहीं होने पर हमला होता है. यह एक गंभीर चिंता का विषय है और हम इस पर गौर कर रहे हैं कि उनकी एफआईआर दर्ज की जाए.
बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, आपके पास ऐसी सरकार जो लगातार साहसपूर्ण निर्णय कर रही
Advertisement