नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जयवीर शेरगिल अब बीजेपी के नए प्रवक्ता होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मदन कौशिक, विष्णुदेव सांई, गुरमीत सिंह सोढ़ी, मनोरंजन कालिया और अमनजीत कौर वालिया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
Advertisement
Advertisement
गांधी परिवार के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस छोड़ने के तीन महीने बाद भाजपा ने शुक्रवार को जयवीर शेरगिल को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़ने वाले कुछ प्रमुख नेताओं के लिए नई भूमिकाओं की घोषणा की है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को भी संगठन में नई जिम्मेदारी दी है.
कांग्रेस को कड़वी विदाई देते हुए जयवीर शेरगिल ने गांधी परिवार के बारे में कहा था कि पार्टी के नीति निर्धारकों में अब संकलन का विजन नहीं रह गया है. युवाओं के अरमानों के खिलाफ चमचे कांग्रेस को दीमक की तरह खा रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि गांधी परिवार के तीन सदस्य एक साल से अधिक समय से उनसे मिलने से इनकार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी से सारे संबंध तोड़ लिए हैं. 39 वर्षीय वकील शेरगिल कांग्रेस के सबसे युवा और सबसे प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक थे.
केंद्र ने तीसरी बार ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ाया, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
Advertisement