बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. इस बार हनुमान जयंती के मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि कुछ महिलाएं ऐसे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि मन करता है उनको कार से उतरकर थप्पड़ मार दें. वह पूरी शूर्पणखा लगती हैं.
Advertisement
Advertisement
देखिए क्या कहा
इस वीडियो में कैलाश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं कभी-कभार देखता हूं. आज भी जब मैं बाहर जाता हूं तो पढ़े-लिखे नौजवानों को, बच्चों को घूमते हुए देखता हूं, दिल करता है 5-7 लगा दूं ताकि उनका नशा उतार जाए, मैं सच कह रहा हूँ,भगवान की कसम. हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा. लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनती हैं कि… हम नारी को देवी कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का रूप नहीं दिखाता. बिल्कुल शूर्पनखा लगती है. सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है. जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार. बच्चों में आप संस्कार डालिए. इस मामले को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं.’
कैलाश विजयवर्गीय लड़कियों को शूर्पणखा कह रहे हैं। अब लड़कियाँ क्या पहनेगी, यह बीजेपी तय करेगी।
लाड़ली बहना पाखंड है, महिलाओं का अपमान करना बीजेपी की आदत है। pic.twitter.com/fcdDxWem5V— MP Youth Congress (@IYCMadhya) April 8, 2023
नशा चिंता का विषय
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमारा इंदौर हर चीज में नंबर वन है, लेकिन नशा की लत ने जिस तरह युवा पीढ़ी को अतीत में जकड़ रखा है, वह हमारे कल के लिए चिंता का विषय है. इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार हमें देना चाहिए. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस देश का भविष्य हैं, यदि उनका व्यवहार संयमित और संतुलित हो तो वे राष्ट्र के लिए स्वर्णिम योगदान दे सकते हैं.
दक्षिण में हिंदू समाज ने मिशनरियों से ज्यादा सेवा का काम किया: मोहन भागवत
Advertisement