गुजरात विधानसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का चयन करने के लिए अमित शाह की अध्यक्षता में कमलम में एक बैठक आयोजित की गई है, जो आज दूसरे दिन भी जारी है. 13 जिलों की 47 सीटों के लिए कल उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था. राज्य भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी है, जिसमें 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है. गांधीनगर की 5, मेहसाणा की 7, अमरेली 5, बोटाद की 2, अहमदाबाद की 5, भावनगर की 7, खेड़ा 6, जामनगर की 5, पंचमहल की 5, नवसारी की 4 , भरूच की 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
सभी दल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में सक्रिय
गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही हर दल सक्रिय हो गया है. अब तक धीमी गति से चल रहे प्रत्याशी चयन, प्रचार अभियान में तेजी लाई गई है. चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 118 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस में अभी भी मामला उलझा हुआ है. आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में गुजरात के उम्मीदवारों पर मंथन होगा. राहुल गांधी के गुजरात दौरे की भी योजना बन सकती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह नवंबर को गुजरात आ रहे हैं.
18 सदस्यों के साथ अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ मंथन
संसदीय बोर्ड के 18 सदस्यों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मंथन शुरू हो गया है. संसदीय बोर्ड में तीन और लोगों को जगह मिली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगह दी है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी को इसमें जगह दी गई है.
समन्वय समिति के समक्ष पेश होंगे 3 से 5 नाम
गौरतलब है कि भाजपा चुनाव के लिए सेंस की प्रक्रिया तीन दिनों तक चली थी. दावेदार उम्मीदवार के नामों के चयन की प्रक्रिया को देखते हुए हर जिले में निरीक्षकों द्वारा सेंस प्रक्रिया कराई गई थी. सेंस प्रक्रिया में सामने आए नामों की लिस्ट समन्वय बैठक में प्रस्तुत की गई. जिसमें से कई नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद राज्य संसदीय बोर्ड 3 नामों का चयन करेगा. इसके बाद राज्य संसदीय बोर्ड चयनित नामों को केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजेगा.
इसुदान गढ़वी को AAP ने गुजरात में बनाया CM फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
Advertisement