भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की आज बैठक हुई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई थी.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने अब मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. मिशन 2024 की रणनीति बनाने के लिए पार्टी ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल हुए. इस बैठक में आगामी चुनाव पर भी चर्चा हुई. अगले एक साल में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में चुनाव होने हैं. संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों की रणनीति भी तैयार की गई.
संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि PM मोदी ने मिलेट्स की गीत स्पर्धा, मिलेट्स की निबंध स्पर्धा, मिलेट्स पर स्कूल-कॉलेजों में चर्चा का आह्वान भी किया है, उन्होंने कहा है कि ये एक जन आंदोलन बनना चाहिए. 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जाएगा, ये विषय PM मोदी ने रखा. मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं…लाखों लोग G-20 में आ रहे हैं, जहां भी संभव होगा हम खाने में उनके लिए मिलेट्स से बना कुछ खाना भी रखेंगे.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये असली कांग्रेस नहीं है. जो स्वतंत्रता के लिए लड़े थे उनके परिवार के लोग सभी पार्टियों में हैं. ये कांग्रेस बिलकुल नकली कांग्रेस है.
RSS से जुड़े किसान संघ ने दी धमकी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो केंद्र सरकार को होगी परेशानी
Advertisement