नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. भाजपा के संविधान के अनुसार अध्यक्ष की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होती है. जेपी नड्डा के कार्यकाल के तीन साल पूरे हो गए हैं. नड्डा को 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक और साल के लिए बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
Advertisement
Advertisement
अमित शाह ने किया ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है, राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है, और सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है. जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है.
तीन साल का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा था
नड्डा ने जुलाई 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करना शुरू किया था. उसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. अब उनका तीन साल का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि इसी साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उनका कार्यकाल बढ़ा सकती है.
क्या कहता है नियम?
2012 में भाजपा ने नितिन गडकरी के कार्यकाल को लगातार दूसरी बार बढ़ाने के लिए संविधान में संशोधन किया था, जिसके पहले एक भाजपा अध्यक्ष 3 साल का केवल एक कार्यकाल की जिम्मेदारी संभाल सकता था. भाजपा संविधान के अनुच्छेद 21 में संशोधन के बाद यह कहा गया कि एक योग्य सदस्य 3 साल की लगातार दो बार पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकता है. हालांकि इस दौरान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वेकैया नायडू ने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी अध्यक्ष अपने दम पर दूसरे कार्यकाल के लिए विस्तार पा सकता है.
अनूप गुप्ता बने चंडीगढ़ के नए मेयर, महज एक वोट से जीते बीजेपी प्रत्याशी
Advertisement