नई दिल्ली: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान के बाद लगातारा सियासी बयानबाजी जारी है. संसद में उनकी आवाज को दबाने वाले बयान को लेकर भाजपा नेता लगातार लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी इस बात पर अड़ी हुई है कि राहुल माफी मांगे. इस बीच अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की एक ही भाषा है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा अध्यक्ष ने कहा- ‘देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है कांग्रेस पार्टी’
विदेश में राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने के बाद अब राहुल गांधी देशविरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं. एक ओर आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और वहीं जी20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं. मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं इसके पीछे उनकी मंशा क्या है?
भाजपा प्रमुख ने कहा- पाकिस्तान और कांग्रेस की एक ही भाषा
बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग पर अड़ी है. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. नड्डा ने कहा, ‘राहुल गांधी को अपने पाप के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. पाकिस्तान और कांग्रेस की एक ही भाषा है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि किसी दूसरे देश द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की मांग करना भारत की संप्रभुता पर हमला है. मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं कि यूरोप-अमेरिका को भारत के मामलों में दखल देने के लिए उकसाने के पीछे उनकी क्या मंशा है? आपको इसके लिए माफी मांगनी होगी.
गुजरात में बीते दो साल में 11 सफाई कर्मचारियों की मौत, 6 को अभी तक नहीं मिला मुआवजा
Advertisement