नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा सदस्य नहीं रहे. केरल के वायनाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया गया है. सूरत कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. लेकिन इस कार्रवाई के बाद शुरू हुई सियासी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
भाजपा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी 7 जगह जमानत पर हैं, बार-बार झूठ बोलने, अवमानना के लिए इन्हें बेल दी गई. वे एक आदतन अपराधी हैं, इन्हें ऐसा लगता था कि देश का कानून या कोई व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता. इनके पास माफी मांगने के लिए 3 साल लेकिन इन्होंने माफी नहीं मांगी.
इसके अलावा ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी का पहले से ही असंसदीय आचरण रहा है, अहंकार इनका दिखता रहा है. क्या एक भी सही राय देने वाला कांग्रेस में नहीं बचा या जानबूझकर गलत सलाह दी गई. राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी का अध्यादेश फाड़ दिया था आज उन्हीं की पार्टी में से किसी ने खेल कर दिया इन्हें पता नहीं चला.
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और एक विशेष परिवार चाहता है कि उनके लिए अलग IPC बने, उन्हें सज़ा न हो लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं देश 75 साल से प्रजातंत्र अपना चुका है. आप पिछड़े समाज को गाली देंगे, अपशब्द का इस्तेमाल करेंगे ये सामंती मानसिकता का परिचायक है. हम समूह से अलग हैं क्योंकि हम एक परिवार से आते हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस मामले को लेकर कहा कि मोदी किसी जाति का नाम नहीं है ये पिछड़े वर्गों के सम्मान का टाइटल है जिसने गांधी और कांग्रेस को चुनौती दी. 4 साल बाद न्यायालय ने फैसला दिया और आपकी सदस्यता गई तो जब कागज़ फाड़कर 2 साल की बात कर रहे थे तब आपको याद रखना चाहिए था कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है.
गुजरात की 17 जेलों में पुलिस की तलाशी, अहमदाबाद सेंट्रल जेल में आपत्तिजनक सामान
Advertisement