भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं. उन्होंने हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक भाषण दिया था. उसके बाद राहुल ने ब्रिटेन में रह रहे प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत की, ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी ने कुछ इंटरव्यू भी दिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भारत, चीन, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र, महिलाओं के खिलाफ हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर बात की. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और RSS पर भी जमकर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
चीन पर क्या बोले राहुल गांधी?
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन की जमकर तारीफ की, उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए कहा कि चीन शांति का पक्षधर है. राहुल ने कहा कि आप चीन में जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हैं, रेलवे, एयरपोर्ट, ये सब प्रकृति से जुड़ा है, नदियों की ताकत है. चीन प्रकृति से मजबूती से जुड़ा हुआ है. लेकिन जब अमेरिका की बात आती है तो वह खुद को कुदरत से भी बड़ा मानता है.
इसके अलावा राहुल ने चीन को लेकर यह भी कहा कि वहां की सरकार एक कॉर्पोरेशन की तरह काम करती है. इसके चलते हर सूचना पर सरकार का पूरा नियंत्रण होता है. उनके मुताबिक भारत और अमेरिका में फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं है. राहुल का ये भी मानना है कि यही वजह है कि चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में इतने आगे बढ़ चुका है.
हालांकि, बाद में लंदन में आईजेए के कार्यक्रम में राहुल ने चीन को लेकर कहा कि चीन को लेकर कांग्रेस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है. हम किसी को अंदर आने और धक्का-मुक्की नहीं करने देते, लेकिन अब हकीकत यह है कि चीनियों ने हमारे इलाके में घुसपैठ कर ली है. सीमा पर तैनात हमारे सैनिक मारे जाते हैं और प्रधानमंत्री इससे इनकार कर देते हैं.
अंग्रेजों पर बरसे मोहन भागवत, कहा- अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था ने हमें अशिक्षित बना दिया
Advertisement