गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने सवाल पूछा कि गुजरात में गटर की सफाई करने वाले मजदूरों की अगर दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उनके परिवार को सरकार की ओर मुआवजा कितना दिया जाता है? उनके सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने कहा कि पिछले दो सालों में राज्य में कुल 11 सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है. जिसमें 5 परिवारों को सहायता राशि दी जा चुकी है और 6 सफाई कर्मचारियों के परिवार को अभी तक सहायता राशि नहीं दी जा सकी है.
Advertisement
Advertisement
प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपये की सहायता
सरकार ने लिखित में इमरान खेड़ावाला के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि साल 2021 से 2022 तक 7 सफाईकर्मियों की मौत हुई है. जिनमें से 5 परिवार के सदस्यों को 50 लाख रुपये की सहायता दी गई है. प्रत्येक मृतक परिवार को 10 लाख रुपए की मदद की गई है.
6 सफाईकर्मी के परिवार को सहायता भुगतान का बकाया
सरकार ने कहा कि वर्ष 2021 से 23 तक कुल 6 सफाई कर्मचारियों के परिवारों को सहायता भुगतान मिलना बाकी है. जिसमें प्रति परिवार 10 लाख रुपए दिए जाने हैं. जबकि वर्ष 2022 व 2023 में कुल 4 सफाई कर्मियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. इन लोगों को अभी तक सहायता राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, गुजरात के कई जिलों में आज से पांच दिनों तक हो सकती है बारिश
Advertisement