वीडियोकॉन लोन घोटाले के पूर्व एमडी वेणुगोपाल धूत को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को नियमों के खिलाफ कर्ज देने के मामले में की है. इससे पहले शुक्रवार शाम आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को भी गिरफ्तार किया गया था.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 3 दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था. सीबीआई ने एक दिन पहले शुक्रवार को चंदा और दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था. उन्हें वीडियोकॉन ग्रुप को नियम विरुद्ध करोड़ों रुपए का कर्ज देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
आरोप है कि चंदा कोचर ने जब देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाली तो उन्होंने वीडियोकॉन की अलग-अलग कंपनियों को 6 कर्ज मंजूर किए. कम से कम दो ऋण उस समिति द्वारा स्वीकृत किए गए थे जिसकी चंदा कोचर सदस्य थीं.
श्रद्धा हत्याकांड में नया मोड़: हत्या से पहले हुआ था झगड़ा, पुलिस को मिला ऑडियो क्लिप
Advertisement