अहमदाबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा टेस्ट मैच नौ मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला होगा. इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी 8-9 मार्च को गुजरात आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एक साथ क्रिकेट मैच देखने वाले हैं. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. मैच देखने के लिए लाखों दर्शकों के आने की संभावना है, जिसके चलते अहमदाबाद मेट्रो का समय और फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सर्विस सुबह 7 बजे से 10 बजे तक
गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आज एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके बाद अहमदाबाद में मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 7 बजे से 10 बजे तक है. पीक ऑवर्स के दौरान 15 मिनट और नॉन-पीक ऑवर्स के दौरान 18 मिनट की फ्रीक्वेंसी सेट की गई है. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को लेकर टाइमिंग और फ्रीक्वेंसी दोनों में बदलाव किया गया है.
9 मार्च को मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी
9 मार्च को पीएम मोदी गुजरात का दौरा करने वाले हैं और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IND vs AUS टेस्ट मैच में नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम का मैच देखेंगे. इसीलिए मेट्रो की टाइमिंग में 9 से 13 मार्च के बीच बदलाव किया गया है. 9 मार्च को मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. साथ ही 12 मिनट की फ्रीक्वेंसी सेट की गई है. यानी हर 12 मिनट में आपको मेट्रो मिल सकती है. इस के अलावा 10 से 13 मार्च के दौरान मेट्रो की टाइमिंग सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रखी गई है. इस दिन भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर 12 मिनट कर दी गई है.
गुजरात ATS और कोस्टगार्ड के हाथ लगी एक और कामयाबी, 425 करोड़ का ड्रग्स जब्त
Advertisement