बिहार के छपरा में 3 लोगों को पीटा गया जिसमें एक की मौत हो गई. इस मामले में बिहार पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. रविवार को ही पटना पुलिस ने आदेश जारी कर मांझी इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं हालात पर नजर बनाए रखने के लिए पूरे इलाके की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मांझी क्षेत्र में जिला पुलिस के अलावा बाहरी जिलों से बीएएसपी व एसटीएफ आदि बलों को बड़ी संख्या में बुलाकर तैनात किया गया है. तीनों युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित लोगों ने रविवार को आरोपी के पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी और आरोपी के घर में भी आग लगा दी. इसके अलावा 3 अन्य घरों में भी आग लगा दी गई.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें एक महिला व एक पुरुष पुलिसकर्मी घायल हो गये. हंगामा करीब 3 घंटे तक चला. एसपी गौरव मंगला के मुताबिक हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है. अन्य को चिन्हित कर पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जनता से शांति बनाने की अपील करते हैं. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है.
अदाणी स्टॉक क्रैश मामले पर चर्चा की मांग को लेकर अड़ा विपक्ष, सदन के बाहर सासंदों का विरोध प्रदर्शन
Advertisement