छोटा उदयपुर में आदमखोर तेंदुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बोडेली के ढोलीवाव गांव में एक बच्चे पर तेंदुए द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है. तेंदुए के हमले में एक और बच्चे की मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के अनुसार बोडेली के ढोलीवाव गांव के खेत में खेल रहे 5 वर्षीय युग राठवा को तेंदुआ गले से पकड़ कर पेड़ पर चढ़ गया था. युग के पिता ने पेड़ पर चढ़कर युग को तेंदुआ के चुंगल से छुड़ाया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए वडोदरा सयाजी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान युग की मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मूलधर गांव में 2 साल के बच्चे को तेंदुआ ने शिकार बनाया था. दोनों घटना स्थलों के बीच महज ढाई किलोमीटर की दूरी है. तेंदुए के हमले से आसपास के सभी इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. स्थानिक लोग वन विभाग की टीम से आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
अहमदाबाद में कश्मीर का एहसास कराएगी फ्लावर वैली, मेयर किरीट परमार 7 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
Advertisement