दुनियाभर में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. खासकर चीन में इस वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. एक दिन पहले ही सामने आया था कि चीन में एक दिन में कोरोना के 3.7 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण का रिकॉर्ड था. इस डर की स्थिति के बीच चीन ने अब कोरोना के मामलों और मौतों के दैनिक आंकड़े प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया है.
Advertisement
Advertisement
चीन की सरकार पहले से ही कोरोना के नए मामलों और मौतों की जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए उसने इंटरनेट से लेकर अखबारों तक में सेंसरशिप की नीति लागू की है. अब चीन के स्वास्थ्य आयोग द्वारा कोविड डेटा का खुलासा न करना पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इस डेटा के आधार पर विभिन्न देश चीन के साथ उड़ानों की आवाजाही और सतर्कता के संबंध में निर्णय लेते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अब तक 24 करोड़ 80 लाख लोगों को कोरोना होने का पता चला है. कहा जा रहा है कि शुरुआती 20 दिनों में चीन की 17.56 फीसदी आबादी इस वायरस से संक्रमित हो चुकी है. चीन से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें अस्पतालों के बाहर भारी भीड़ दिख रही है. इसके अलावा कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि वहां के मुर्दाघर भी भीड़भाड़ नजर आ रहा है.
राहुल गांधी ने राजघाट जाकर बापू को दी श्रद्धांजलि, वाजपेयी को भी किया नमन
Advertisement