चीन में कोरोना से मची तबाही को देख पाकिस्तान सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. पाकिस्तानी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुधवार को कहा कि कोरोना के बीएफ.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए प्रवेश बिंदुओं पर एक निगरानी प्रणाली शुरू की गई है. इतना ही नहीं अस्पतालों में आईसीयू को एक्टिव मोड पर रखा गया है. साथ ही अस्पतालों को दवा उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Advertisement
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने चीन में जीरो कोविड पॉलिसी हटाए जाने के बाद तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई बड़े उपाय भी किए गए हैं.
एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के किसी भी रूप से निपटने के लिए देश में उचित प्रबंधन टीम सक्रिय है.
अलर्ट पर स्वास्थ्य व्यवस्था
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इतना ही नहीं देशभर के अस्पतालों के आईसीयू को एक्टिव मोड में रखा गया है. पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि 90% आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है और वह सुरक्षित हैं. इतना ही नहीं अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई और दवाओं की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3488 लोगों का टेस्ट किया गया था. राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई.
PFI के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, केरल में 56 ठिकानों पर छापेमारी
Advertisement