अहमदाबाद: सुरेंद्रनगर के चोटिला चामुंडा माताजी मंदिर में अब रोपवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है. आज गुजरात हाई कोर्ट ने रोपवे के निर्माण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने साफ कहा कि यह प्रोजेक्ट बंद नहीं होगा.
Advertisement
Advertisement
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चोटिला डूंगर स्थित चामुंडा माताजी के मंदिर में रोपवे बनाने का विचार लंबे समय से चल रहा था. इसके लिए अनुमति भी दे दी गई थी.
हालांकि मंदिर ट्रस्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर पुरानी तकनीक से रोप-वे का निर्माण होगा तो मोरबी जैसी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं ट्रस्ट ने दावा किया था कि जिसे रोप-वे बनाने का काम सौंपा गया है, उसे इसका कोई अनुभव नहीं है. लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दोनों पायलट सुरक्षित
Advertisement