अहमदाबाद: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पीएम मोदी भी कर्नाटक में विभिन्न सभा का आयोजन कर वोट बैंक को साधने की कोशिश कर चुके है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कर्नाटक के चुनावी दौरे पर जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक में चुनाव की घोषणा से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 26 मार्च को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. कर्नाटक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वहां रह रहे और कारोबार कर रहे गुजराती समुदाय के लोगों के साथ बैठक करेंगे. वह व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनके सवाल जानने की कोशिश करेंगे. साथ ही सीएम पटेल एक बार फिर से गुजरातियों से कर्नाटक में सरकार बनाने की अपील करेंगे.
गौरतलब है कि भूपेंद्र पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछली सभी सरकारों के चुनावी रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड के साथ-साथ भूपेंद्र पटेल ने माधव सिंह सोलंकी के कांग्रेस सरकार की सबसे ज्यादा सीटें जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में 156 सीटों से बहुमत हासिल कर एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई है. अब उनको कर्नाटक में फिर से कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गुजरात का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र पटेल किसी दूसरे राज्य में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. इस लिहाज से भूपेंद्र पटेल के लिए भी यह एक नया अनुभव होगा.
भरूच GIDC में पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद
Advertisement