मुंबई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी ताकतों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. आज वह मुंबई दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात की, उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
Advertisement
Advertisement
NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है. हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं.
उससे पहले नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिका पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे. आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे. अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी.
नीतीश कुमार की महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह विपक्ष जोड़ो नहीं आंख फोड़ो अभियान है…अब इनमें(नीतीश कुमार) गुण नहीं सिर्फ अवगुण है. वे बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे PM मैटेरियल हैं.
सचिन पायलट ने शुरू की ‘जन संघर्ष यात्रा’, फिर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया
Advertisement