लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा. इसके साथ ही शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे कैबिनेट के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री की जाएगी, सीएम CM योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करेंगे और मुझे इस बात की प्रसन्नता है. प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि किस ढंग से हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. ये बहुत अच्छा निर्णय है. पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वो तुष्टिकरण के तहत हो रहा है और प्रदेश के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे.
उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य है, जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बंगाल में प्रतिबंधित फिल्म दिखाने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज के दिन से ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है. इस फिल्म का हाल भी कश्मीर फाइल्स जैसी हो गई हैं. इसे लेकर दो गुट बन गए हैं, एक फिल्म का समर्थन कर रहा है और दूसरा इसका विरोध कर रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई है और कई राज्यों में इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
मणिपुर हिंसा: CM एन बीरेन ने की शांति बनाए रखने की अपील, कहा- जल्द होगी उच्चस्तरीय जांच
Advertisement