कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है. यात्रा कांगड़ा जिले के इंदौर के मिलेवां से प्रवेश की, जहां पर हिमाचल के मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. हिमाचल में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और संघ पर एक बार फिर जमकर हमला बोला.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के घटोटा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 3-4 लोगों के लिए पूरी सरकार चलाई जा रही है. जो भी होता है वह उन लोगों के लिए होता है, हमारे किसान, मजदूर, युवा के लिए नहीं किया जाता. भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है.
हमें मुद्दे उठाने की इजाजत नहीं- राहुल गांधी
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने मुद्दे संसद में उठाने की कोशिश की लेकिन वहां मुद्दे उठाने नहीं दिए गए. भारत की संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, प्रेस आदि से भी बात नहीं उठा सकते क्योंकि सब पर RSS-BJP का दबाव है. इसलिए हमने यह यात्रा निकाली है. देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर हमने यह यात्रा शुरू की थी. हमारा लक्ष्य प्यार बांटना है.
जनसभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घाटोटा में शिव मंदिर में दर्शन कर वहां पूजा-अर्चना की, इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहें. यह यात्रा 30 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में पहुंच जाएगी.
“जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, कश्मीर की समस्या हल नहीं होगी” – फारूक अब्दुल्ला
Advertisement