बेंगलूरु: 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. उससे पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण कन्नड़ के पुत्तूर में रोड शो किया उसके बाद चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बजरंगदल पर बैन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के चिकमगलूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे PFI जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं. बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.
इसके अलावा पीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस जनता की आस्था का लगातार अपमान कर रही है. पहले उन्होंने श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया और अब वे अपने घोषणापत्र में बोलते हैं कि सत्ता में आने पर PFI को मुक्त और बजरंग दल को बैन करेंगे. कांग्रेस के लोग इस तरीके का वादा कर राष्ट्र द्रोही तत्वों के साहस को बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने रावण की लंका में जाकर रावण के सभी अधर्म के कार्यों को समाप्त करने में योगदान दिया था ठीक उसी तरह आप सभी को, कांग्रेस और JDS द्वारा PFI को बढ़ावा देने के लिए जो अधर्म का कार्य किया जा रहा है, इसके खिलाफ संगठित होकर डबल इंजन की भाजपा की सरकार को पुन: कर्नाटक में लाना है.
कर्नाटक के बादामी में कांग्रेस पर बरसे PM, कहा-डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव कर रही विकास का काम
Advertisement