दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता और स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते सीआर केसावन भाजपा में शामिल हो गए हैं. केसावन ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. आज बीजेपी में शामिल होने के बाद केसावन ने कहा कि मैं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी में मुझे शामिल करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं. खासकर उस दिन जब हमारे पीएम तमिलनाडु में हैं.
Advertisement
Advertisement
इस्तीफा देते वक्त क्या कहा
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडे ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं पीएम के कार्यों की वजह से ही बीजेपी में शामिल हुआ हूं.
23 फरवरी को दिया था इस्तीफा
केसावन ने 23 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपना इस्तीफा साझा करते हुए कहा कि पार्टी में दो दशकों से अधिक समय तक समर्पण के साथ किए गए कार्यों की कोई कदर नहीं है. जिसके चलते मुझे यह कदम उठाना पड़ा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस को दक्षिण भारत में लगातार 3 दिन से एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं केसावन के रूप में आज कांग्रेस को तीसरा झटका लगा है. केसावन से पहले केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए थे, इसके बाद शुक्रवार को अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व और आखिरी सीएम किरण कुमार रेड्डी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
अडानी मामले की JPC जांच की जरूरत नहीं, हम भी टाटा-बिड़ला पर लगाते थे आरोप: शरद पवार
Advertisement