नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर 2022 को विभिन्न राज्यों में बने मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. मतदान प्रक्रिया में 9500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. कांग्रेस चुनाव अधिकारियों ने दावा किया कि 96 प्रतिशत तक मतदान हुआ था. आज कांग्रेस कार्यालय में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के पोलिंग एजेंट ने गंभीर आरोप लगाया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी मतगणना के बीच शशि थरूर के पोलिंग एजेंट ने गंभीर आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. मधुसूदन मिस्त्री ने इसकी शिकायत की है.
उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस कार्यालय में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. सभी राज्यों के मतपत्रों की एक साथ गिनती हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि मतगणना का परिणाम शाम तीन से चार बजे के बीच आ जाएगा.
24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा. आज तय होगा कि कांग्रेस की कमान मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में होगी या शशि थरूर के हाथ में जाएगी. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद का चुनाव छठी बार हुआ है.
#राजकाज: इटालिया, इसुदान, इंद्रनील: केजरीवाल के तीन इक्के गुजरात विधानसभा में पहुंच पाएंगे?
Advertisement