गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच कांग्रेस ने सदन में नकली पीएसआई और आलू प्याज की कीमतों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए विधानसभा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेसी विधायकों ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया और गैस और तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा कंधे पर गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं अन्य विधायकों ने बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी, इस बीच विधानसभा परिसर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के सभी नेताओं को घेर लिया. कांग्रेसी विधायकों को कार्ड और सिलेंडर लेकर अंदर नहीं जाने दिया गया.
बढ़ती महंगाई और गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. अमित चावड़ा ने विधानसभा की कार्यवाही में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनको घेर लिया. जिसके बाद वह सिलेंडर को कंधे पर रखकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर के दाम कम थे, इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी लोगों पर महंगाई का तमाचा मार रही है.
गुजरात के CNG पंप संचालकों की हड़ताल स्थगित, मांग को पूरा करने का मिला आश्वासन
Advertisement