नई दिल्ली: कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से उतार और चढ़ाव का सिलसिला जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. बीते दिन कोरोना के नए मामले 7 हजार से ज्यादा दर्ज हुए थे. नए मामलों में जारी वृद्धि को देखकर ऐसा लगता है कि देश में कोरोना को लेकर अभी भी सावधान रहने की जरूरत है.
Advertisement
Advertisement
कोरोना की रफ्तार अब दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, कोरोना के मामले एक दिन में 10 हजार के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 10158 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 4.42 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले बुधवार को भारत में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है.
कोरोना ने दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़ाई टेंशन
राजधानी दिल्ली की बात करें तो 12 अप्रैल को कोरोना के 1149 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 23.8% हो गई है. जबकि 1 मरीज की मौत भी कोविड से हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 3347 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 1995 होम आइसोलेशन में हैं और 203 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 12 अप्रैल को एक ही दिन में 1115 मामले सामने आए जबकि 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 5421 सक्रिय मामले हैं.
विशेषज्ञों का क्या कहना है?
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 10-12 दिन अहम होने वाले हैं. क्योंकि, इस अंतराल में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होगी. उसके बाद संख्या में कमी आएगी. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में एक बार फिर महामारी फैलनी शुरू हो गई है. अगले 10-12 दिनों तक मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या कम है. कोविड के मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी नए वेरिएंट XBB.1.16 की वजह से है जो ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट है.
खड़गे आवास पर नीतीश-राहुल और तेजस्वी की हुई मुलाकात, विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश
Advertisement