गांधीनगर: भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले बनाने के संयुक्त उद्यम के तहत गुजरात के धोलेरा में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया है. यह जानकारी गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
Advertisement
Advertisement
गौरतलब है कि वेदांता और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम देश की आजादी के बाद के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा निवेश किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगी. यह देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट होगा. दोनों कंपनियों के बीच निवेश समझौते पर पिछले साल हस्ताक्षर किए गए थे.
सरकारी अधिकारी ने कहा कि गुजरात सरकार से जानकारी लेने और विश्लेषण के बाद वेदांता और फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम ने धोलेरा में एक विनिर्माण संयंत्र लगाने का फैसला किया है. इस परियोजना का मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है.
एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
1.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश से इस सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस परियोजना को सफल बनाने के लिए गुजरात सरकार पूरा सहयोग देगी. गुजरात सरकार परियोजना को सफल बनाने के लिए सब्सिडी और प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है, जिसमें भूमि खरीद पर शून्य स्टांप शुल्क, पानी और बिजली आदि पर सब्सिडी शामिल है.
UPI से जुड़ा सिंगापुर का PayNow, पीएम मोदी ने शुरू की सर्विस
Advertisement