गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में दो दिनों तक संसदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस संसदीय कार्यशाला में नए विधायकों को 10 अलग-अलग मुद्दों पर ट्रेनिंग दी गई थी. कार्यशाला का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया और कार्यशाला का समापन राज्यपाल ने किया था. विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी नए विधायकों की क्लास लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अब विधायकों को लिखना और संवाद करना सिखाएंगे. पाटिल इसके लिए एक पाठशाल का आयोजन करने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
नए विधायकों को सबक देंगे सीआर पाटिल
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार कामयाबी हासिल की है. विधानसभा चुनाव में ज्यादातर नए विधायक चुने गए हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा काम फ्रेशर्स को प्रैक्टिकल नॉलेज देना है. इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल एक पाठशाला का आयोजन करेंगे. इस पाठशाला में कई मुद्दों पर नए विधायकों का मार्गदर्शन किया जाएगा. निर्वाचित विधायकों को यह भी मार्गदर्शन दिया जाएगा कि सरकार के साथ कैसे संवाद किया जाए, सरकारी अधिकारियों से कैसे संपर्क किया जाए और अपनी मांगों को कैसे प्रस्तुत किया जाए. नए विधायकों के मन में कई सवाल होते हैं कि सरकारी कागज पर कैसे लिखा जाए और पत्राचार कैसे किया जाए, जिसके बारे में प्रदेश अध्यक्ष पाटिल विधायकों को सबक देंगे.
गुजरात के बजट सत्र के बाद पाठशाला होगी
गुजरात के बजट सत्र के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस पाठशााल को शुरू करेंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार इस पाठशाला का आयोजन मार्च के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा. इस पाठशाला में बीजेपी के तमाम नवनिर्वाचित विधायक को बुलाया जाएगा और आमंत्रित किया जाएगा और सरकार से संवाद, सरकारी अधिकारियों से कैसे संपर्क किया जाए और अपनी मांगों को कैसे प्रस्तुत किया जाए. इन सभी मुद्दे के बारे में सीआर पाटिल नसीहत देंगे.
लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के साथ फिर सत्ता में आएगी मोदी सरकार: विजय रूपाणी
Advertisement