दिल्ली: जून के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर के दाम में राहत मिली है. तेल कंपनियों ने LPG गैस के दाम में भारी कटौती की है. सरकार की स्वामित्व वाली तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमतों के अनुसार, एक जून से वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी की गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब 1773 रुपये होगी. पहले यह सिलेंडर 1856.50 में मिलता था. लेकिन घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है जिससे आम जनता को बड़ा झटका लगा है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले एक मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. 3 महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 347 रुपये की कमी आई है. मौजूदा समय में अहमदाबाद में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1110 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत करीब 1750 रुपये है.
19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर की कीमत आज से 83.50 रुपये कम हो गई है। 19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर की आज से दिल्ली में कीमत 1773 रुपये है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2023
किस राज्य में कितनी कीमत?
मुंबई में 19 किलो कमर्शियल गैस 1725 रुपये और चेन्नई में एलपीजी की कीमत 1973 रुपये है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये हो गई है. जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1960.50 रुपये से घटाकर 1875.50 रुपये हो गई है.
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का उपयोग होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. तेल विपणन कंपनियां वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में लगातार कमी कर रही हैं. लेकिन घरेलू खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के सभी राज्यों में 14 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर एक 1100 के पार में मिल रहा है.
पायलट-गहलोत की लड़ाई पर PM मोदी ने कसा तंज, कहा- आपस में ही लड़ने में हैं व्यस्त
Advertisement