दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को राजौरी गार्डन स्थिति अपने आवास पर फांसी लगाकर ‘खुदकुशी’ कर ली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप नेता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे.
Advertisement
Advertisement
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. भाजपा ने दावा किया है कि टिकट कटने की वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली है. उनके कुछ करीबियों ने भी दावा किया है कि वह टिकट कटने की वजह से बीते कुछ दिनों से काफी परेशान थे. हालांकि मौके से पुलिस को कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है इसलिए कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना अभी मुश्किल है.
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया है कि मेरे हिसाब से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. वह टिकट के दावेदार थे लेकिन जिस तरह के सबूत सामने आ रहे यह किसी भी तरह से आत्महत्या नहीं लग रही. वह जिस सीट से(चुनाव) लड़ने वाले थे उस टिकट को बेच दिया गया. आत्महत्या के लिए मजबूर करना भी हत्या के समान होता है.
तिवारी के बयान पर सिसोदिया का पलटवार
इस मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बहुत दुखद है और वह मेरे भी करीबी थे और ट्रेड यूनियन में उनकी अहम भूमिका थी. इस तरह से इसे टिकट से नहीं जोड़ सकते. यह गलत कर रहे हैं. एक तरह से मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को धमकी दी है जिससे साफ होता है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या करने की साजिश कर रही है. हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे और मामले में FIR कराएंगे और मनोज तिवारी की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे.
सिसोदिया को है केजरीवाल के मर्डर का डर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के प्लान का किया खुलासा
Advertisement