नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रचार निदेशक ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम से वसूली नोटिस जारी किया है. यह वसूली नोटिस 164 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. अगर रकम की भरपाई नहीं की गई तो डीआईपी आप कार्यालय को सील कर सकती है.
Advertisement
Advertisement
सील हो सकता है आप का दफ्तर
अगर 164 करोड़ रुपये का भुगतान 10 दिनों के भीतर नहीं किया जाता है, तो आम आदमी पार्टी की संपत्ति के रूप में आप के कार्यालय को सील किया जा सकता है. उपराज्यपाल के आदेश के बाद डीआईपी ने वसूली नोटिस जारी किया है, संपत्ति को कानूनी कार्रवाई के साथ कुर्क करने की बात कही गई है.
मामला चुनाव आयोग तक पहुंचेगा
इससे पहले उपराज्यपाल ने 19 दिसंबर को मुख्य सचिव को घटना में कार्रवाई करने का आदेश दिया था, आदेश में कहा गया था कि अगर पार्टी तय समय में भुगतान नहीं करती है तो कानूनी कार्रवाई के साथ पार्टी की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है. उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने का भी आदेश दिया है.
क्या है मामला?
पिछले महीने, दिल्ली के उपराज्यपाल ने सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक प्रचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से 2015-2016 में विज्ञापन पर हुए खर्च की वसूली करने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार मंत्रालय ने उपराज्यपाल के आदेश के बाद यह नोटिस जारी किया है.
बॉर्डर के पास म्यांमार ने की एयर स्ट्राइक, मिजोरम के गांव में दहशत का माहौल
Advertisement