दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद यहां बने कचरे के ढेर को जल्द हटाने का वादा किया. हालांकि इस बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है, भाजपा ने केजरीवाल की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए जमकर निशाना साधा है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री लैंडफिल साइट पर बिछी हरी कालीन पर चलते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया कटाक्ष
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोला है. तिवारी ने केजरीवाल के दौरे की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा “लैंडफिल साइट का दौरा किया तो ग्रीन कारपेट लगाकर चले.. क्योंकि राजा हैं साहेब.. हद है AAP की अरविंद केजरीवाल जी,” भाजपा के कुछ अन्य नेताओं ने इस तस्वीर को साझा कर केजरीवाल पर निशाना साधा है.
दरअसल, एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी एमसीडी में सत्ता में आती है तो वह दिल्ली के तीन कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर देगी. गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट्स पर कचरा हटाने का काम चल रहा है. एमसीडी में जीत के बाद आम आदमी पार्टी का बड़ा लक्ष्य इन लैंडफिल साइट्स को खत्म करना है.सीएम ने साइट से कूड़ा खत्म करने की प्रक्रिया को समझा और एमसीडी को दोगुनी गति काम करते हुए अगले साल मार्च-अप्रैल तक पूरा कूड़ा खत्म करने के निर्देश दिए. सीएम केजरीवाल ने साइट से कूड़ा खत्म करने की प्रक्रिया को समझा और एमसीडी को दोगुनी गति से काम करने और अगले साल तक पूरा कूड़ा खत्म करने का निर्देश दिया है.
कर्नाटक में राहुल गांधी पर जमकर बरसे हिमंत बिस्वा, कहा- कांग्रेस बन गई है आज की नई मुगल
Advertisement