नई दिल्ली: कंझावला कांड में दिल्ली की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट सामने आई है. एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की कार की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला वाहन के अगले पहिये में फंसी हुई थी. आगे के बाएं पहिये के पीछे खून के धब्बे पाए गए है, कार के निचले हिस्से में खून के धब्बे मिले हैं. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक महिला के कार के अंदर होने का कोई सबूत नहीं मिला है. गिरफ्तार कार सवारों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए एफएसएल भेजे गए हैं.
Advertisement
Advertisement
पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में सड़क हादसे में जान गंवाने वाली युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने 20 वर्षीय लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें पता चला कि पीड़िता की सभी चोटें वाहन के नीचे घसीटने के कारण लगी थीं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीड़िता के यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है.
सिसोदिया ने की मुलाकात
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मृतका के परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे, उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये घटना बहुत दु:खद है. आज मैं परिवार से मिला, लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा. सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. परिवार की मांग थी कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए. हम जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे. मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है.
Advertisement