दिल्ली: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बाद आज सीबीआई लालू यादव से पूछताछ करने के लिए मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पहुंच गई है. लालू सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद भारत लौट आए हैं और फिलहाल अपने बेटी के साथ यहीं रहते हैं. यह जांच आईआरसीटीसी घोटाले यानी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में की जा रही है. इससे पहले सीबीआई ने कल पटना में राबड़ी देवी से भी चार घंटे तक पूछताछ की थी.
Advertisement
Advertisement
सीबीआई ने नौकरी के एवज में जमीन घोटाले की जांच के लिए लालू को तलब किया था. इस मामले में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई आज दिल्ली में लालू यादव से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की एक टीम उनसे पूछताछ करने दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर पहुंच चुकी है.
एक दिन पहले राबड़ी देवी से भी पूछताछ हुई थी
सीबीआई की टीम कल सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर पहुंची थी. राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद टीम उनके आवास से निकली थी. सीबीआई अधिकारियों से मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस मामले में उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं. इस मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.
CBI के बाद अब ED भी सिसोदिया से करेगी पूछताछ, जानिए तिहाड़ जेल में कैसे गुजरी पहली रात
Advertisement