दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पंजाब के गुरदासपुर के जगबीर उर्फ जग्गा और गुरप्रीत के रूप में हुई है. दोनों भाई हैं. ये आतंकी पंजाब में घटना की साजिश रच रहे थे. उनके निशाने पर पंजाब का एक राजनेता भी था. दिल्ली पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस ने 9 अगस्त 2022 को शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह उर्फ संधू की हत्या के आरोप में गुरविंदर सिंह और उसके दो साथियों संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था. उनके पास से पुलिस ने एक खेत से आरडीएक्स, आईईडी, हैंड ग्रेनेड, 37 लाख कैश के साथ 634 ग्राम पादक पदार्थ के साथ भारी मात्रा में हथियार जब्त किए थे.
उसके बाद पंजाब पुलिस ने सुल्तानपुर लोदी थाने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस गुरविंदर के साथी जगबीर और गुरप्रीत की तलाश कर रही थी. स्पेशल सेल के काउंटर इंटेलिजेंस ने दोनों को पिछले हफ्ते दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि वे 15 अगस्त को पंजाब में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देना चाहते थे. जब पंजाब पुलिस ने इस मिशन को विफल कर दिया, तो उन्हें एक और काम दिया गया, उन्हें दिल्ली और पंजाब में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कहा गया था. उन्हें पंजाब में एक राजनेता को निशाना बनाने के लिए भी कहा गया था.
आरोपियों ने बताया कि पंजाब में जब्त आरडीएक्स-आईईडी और हैंड ग्रेनेड को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब भेजा गया था. उसके बाद आतंकी घटना के लिए पाकिस्तान से फिर आरडीएक्स और हैंड ग्रेनेड आ रहे थे.
पहलवानों ने कुश्ती संघ पर लगाया गंभीर आरोप, खेल मंत्रालय ने 72 घंटों के भीतर तलब किया जवाब
Advertisement